In Search of Peace
मैं भीड़ में अक्सर मैं कुंठित हो जाता हूँ
पता नहीं भीड़ नहीं अपना पाती या
मैं ही भीड़ का हिस्सा नहीं बन पाता हूँ
इक बार नहीं हर बार होता है
भीड़ से निकलकर ये दिल सौ-बार रोता है
जाने कमबख्त किस ख़याल में उलझा होता है।
Wild, Wonderful Whispers.
मेरी दिलचस्पी है तुम्हारी उन कहानियों में
जो बीती हो सिर्फ नादानियों में।
Moments, Me, Mirrored.